valentine week days list 2018 valentine day 2018

Valentine Week Days List 2018 Valentine Day 2018 – 14 फरवरी को सभी प्रेमी वेलेंतिने डे मनाते है. यह प्यार का दिन माना जाता है. चाहे वो गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड का प्यार हो, पति का प्यार हो, पत्नी या परिवार का प्यार और दोस्त का प्यार, जो हमारे दिल के करीव होता है, उसे हम अपने प्यार का इजहार करते है. जितने भी प्रेमी जोड़े होते है उनके लिए तो उनकी Life का सबसे हसीन दिन होता है. जिसका इंतज़ार पूरे एक साल से करते है. valentine week days list 2018 valentine day 2018.

Valentine एक दिन का नहीं होता है. यह तो पूरे एक सप्ताह तक चलने वाला Love Week है जिसे हम सब Valentine Week के नाम से जानते है. Valentine Week का हर दिन स्पेशल होता है. जो हर दिन नयी नयी खुशियों के साथ आता है. Valentine Week की सुरुआत दोस्ती के साथ होती है, जो Rose Day, से सुरु होकर, प्यार के इज़हार, तक चलती है.

मीठी मीठी चॉकलेट के साथ प्यारे से टेडी गिफ्ट, के जरिये, जीवन के अहम् पड़ाव तक आता है जो Promise Day के रूप में जाना जाता है. प्यार की छोटी सी निसानी के रूप में हम Kiss Day को Celebrate करते है. Valentine Week के ये दिन ऐसे ही सुहानी राह पर चलते रहते है, और अब दिन आता है Hug Day का, जिसमे Lovers अपने प्यार को बाँहों में भरकर अच्छे से कास कर Hug करते है.

बैसे तो Valentine Week के हर दिन का बहुत महत्त्व है. लेकिन Valentine Week का सबसे महत्वपूर्ण और अंतिम दिन आता है, जिसे हम Valentine Day कहते है.

Valentine Week Days List 2018 Valentine Day 2018

आइये जानते है Valentine Week के हर दिन के बारे में जिनका हमारे जीवन में बहुत ही महाव है.

7th February 2018 –  Rose Day: Valentine Week का पहला दिन 2018 में रोज डे बुधवार को है. रोज डे वाले दिन Lovers अपने प्यार को गिफ्ट के रूप में रोज देते है. जो भी प्रिय होता है उन्हें रोज दिया जाता है.
गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है. जिनमे लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक और पीले गुलाब को दोस्ती का प्रतीक मानते है. आप भी अपने प्यार को Rose Day वाले दिन गिफ्ट के रूप में गुलाब को फूल दे, अब ये तो आप पर निर्भर है कि आपको लाल गुलाब देना है या पीला.

valentine week days list 2018 valentine day 2018

8th February 2018 –  Propose Day: Valentine Week का सबसे Important वाला दिन जिसका इंतज़ार हर एक प्यार करने वाले को होता है Propose Day. इस दिन लोगों के पास सुनहरा मौका होता है अपने दिल की बात कहने का. लोग इस दिन लोग जिन्हें पसंद करते है. उन्हें अपने दिल की बात कहते है. और जो पहले से ही एक दुसरे को प्यार करते है उनके पास अपनी पुरानी याद ताजा करने का सबसे हसीन दिन होता है. आप भी देरी मत कीजिये जाइये और अपने दिल की बात अपने पसंद करने वाले से कह दीजिये. कहीं फिर देर ना हो जाये.

9th February 2018 – Chocolate Day: – Valentine Week का तीसरा आ दिन चॉकलेट डे. इस दिन अपने प्रियजनों को चॉकलेट तोहफे के रूप में देते है, बैसे लड़कियों को चॉकलेट ज्यादा पसंद होती है. तो आप भी Ready रहे अपने प्यार को चॉकलेट देने को.

Valentine’s Day List 2018

10th February 2018 – Teddy Day: टेडी डे Valentine Week का चौथा दिन होता है इस बार 2018 में यह दिन शनिवार को है. टेडी डे वाले दिन अपने प्रेमी को एक प्यारा सा टेडी तोहफे में दे सकते है. जो हर पल आपकी याद दिलाता रहेगा.

11th February 2018 – Promise Day: यह Valentine Week का पांचवा दिन है. जिसे प्रॉमिस डे के रूप में मनाते है. प्रॉमिस डे वाले दिन लोग अपने प्यार के साथ जीवन जीने का वादा करते है. एक दूसरे के सुख दुःख में साथ निभाने का प्रण करते है.

12th February 2018 – Hug Day: Valentine Week का छठा दिन है हग डे. 2018 में हग डे सोमवार के दिन मनाया जाएगा. कभी कभी अपने प्यार को बयां करने के लिए अलफ़ाज़ भी कम पड़ जाते है. इस दिन अपने दिल के करीव लोगो को गले लगाकर अपनी फीलिंग बयां करते है. इस दिन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है.

13th February 2018 – Kiss Day: किस डे वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले मनाया जाता है. इस दिन लोग जिसे वो दिल से प्यार करते है उन्हें किस करके सेलिब्रेट करते है. किस को प्रेम और आदर का प्रतीक माना जाता है.

valentine week days list 2018 valentine day 2018

14th February 2018 – Valentine’s Day: वैलेंटाइन डे वैलेंटाइन वीक का अंतिम दिन होता है. जिसका इंतज़ार प्यार करने वाले बेसब्री से करते है. वैलेंटाइन डे मनाने के पीछे एक कहानी है. जो संत वैलेंटाइन से जुड़ी है. उन्ही के बलिदान के बाद वैलेंटाइन की सुरुआत हुई. जिसे हम वैलेंटाइन डे के रूप में मनाते है.

Valentine Week Days List 2018 Valentine Day 2018

Valentine Week List 2018

“वैलेंटाइन सप्ताह की पूरी जानकारी”

7th February 2018 – Wednesday – Rose Day
 
8th February 2018 – Thursday – Propose Day
9th February 2018 – Friday – Chocolate Day 
10th February 2018 – Saturday – Teddy Day 
11th February 2018 – Sunday – Promise Day 
 
12th February 2018 – Monday – Hug Day  
 
13th February 2018 – Tuesday – Kiss Day 
 
14th February 2018 – Wednesday – VALENTINE’S DAY

 

आपने जाना valentine week days list 2018 valentine day 2018 के बारे में. आप अपने वैलेंटाइन के साथ खुश रहिये और Celebrate कीजिये Valentine Day 2018.

1 COMMENT

  1. […] वैलेंटाइन वीक चल रहा है और जल्द ही प्रपोज डे आने वाला है, इस प्रपोज डे आप अपने दिल की बात अपने पसंदीदा से कह ही दें. नहीं तो फिर सोचते रह जाओगे और फिर कहीं कोई दूसरा ना उड़ा ले जाए. बहुत से लोग ऐसे है जो किसी को चाहते है, और उसे प्यार करते रहते है लेकिन उनमे अपने प्यार को इजहार करने की हिम्मत नहीं होती. वह सोचते है “लड़की को प्रपोज़ कैसे करे”, वह मन ही मन सोचते है कि कहीं वो ना न करदे. और कुछ लोग सोचते है कि यार वो तो मुझसे ज्यादा खुबसूरत है, वह मेरे प्यार को Accept नहीं करेगी या करेगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है. इसलिए आपको ladki ko propose kaise kare in hindi में जानना जरुरी है. […]

Leave a Reply to Ladki Ko Propose Kaise Kare in Hindi | लड़की को प्रपोज़ करें - WikiLuv Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here